वैसे तो आपने ज्यादातर बिहार की फेमस लिट्टी सुनी होगी और शायद खाई भी हो

लेकिन, आज हम बात करेंगे रांची की लिट्टी की

जी हां, रांची में एक साधु बाबा लोगों को शानदार लिट्टी खिला रहे हैं

ये बाबा साधना भी करते हैं

बाबा ने बताया कि लोगों ने प्रेम से उन्हें साधु बाबा नाम दिया है क्योंकि, मैं उसी तरीके से रहता हूं

मैं जीवन यापन के लिए हमेशा अपने दम पर कुछ न कुछ करते आया हूं

75 साल की उम्र में भी अपने हाथों से लिट्टी बनाकर बेचता हूं

उन्होंने कहा जिससे न केवल अपनी देखभाल कर सकें, बल्कि लोगों को भी स्वादिष्ट लिट्टी का स्वाद दे सकूं

रांची में लिट्टी बेचते साधु बाबा सचमुच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

बाबा की लिट्टी का साइज काफी बड़ा होता है, जिससे यह एक भरपेट भोजन बन जाती है

बाबा बताते हैं कि वे 44 साल से यहां स्टॉल लगाते आ रहे हैं और आज तक उनका वही स्वाद बरकरार है.