बरेली शहर को झुमका नगरी के नाम से भी जाना जाता है 1966 में रिलीज हुई फिल्म मेरा साया का एक गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ था जिसका बोल था झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में इस गाने ने बरेली शहर को 1966 में एक नई पहचान दिलाई इस गीत को राजा मेंहदी ने लिखा था राजा मेहंदी ने अपनी लेखनी के जरिए बरेली झुमके को दुनिया भर में पहचान दिलाई 1966 फिल्म मेरा साया रिलीज हुई लेकिन बरेली का खोया झुमका 54 साल बाद मिला बरेली शहर का खोया हुआ झुमका साल 2020 में मिला साल 2020 में बरेली शहर में पीतल से बना हुआ झुमका लगाया गया यह झुमका लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर जीरो प्वाइंट पर 14 फीट ऊंचा झुमका लगा है इस झुमके का वजन 270 किलोग्राम है एक रिपोर्ट के मुताबिक इसको बनाने में लगभग 18 लाख रुपये खर्च आई थी