रिलायंस ने जियो AirFiber डिवाइस लॉन्च कर दिया है



अब आपको बिना तारों के इंटरनेट मिलेगा



AirFiber डिवाइस को शुरुआत में भारत के 8 शहरों में लॉन्च किया गया है. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल है



जियो AirFiber एयरटेल की तुलना में ज्यादा फ्लेक्सिबल प्लान्स और स्पीड ऑफर करता है



इंस्टॉलेशन चार्ज- 1,000 रुपये है. हालांकि ये चार्ज सिर्फ 6 महीने के प्लान्स के साथ लगेगा



अगर आप 12 महीनों वाला प्लान लेते हैं तो आपको कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना है



AirFiber प्लान 599 रुपये से शुरू हैं. इसमें GST अलग से लगेगा



आप 30Mbps से लेकर 1Gbps तक का प्लान चुन सकते हैं



डेटा के साथ-साथ कंपनी OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स भी प्लान्स के साथ दे रही है



Airtel के Xstream AirFiber के 6 महीने वाले प्लान की कीमत 7,733 रुपये+ GST है. इसमें 2,500 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट है