क्या आप भी Jio AirFiber या JioFiber को लेकर कन्फ्यूज हैं? अगर हां, तो आगे जानिए आपके लिए क्या सही रहेगा रिलायंस ने Jio AirFiber सर्विस दिल्ली समेत भारत के 8 श्हरों में लॉन्च की है Jio AirFiber और JioFiber का काम एकदम सेम है. हालांकि इंटरनेट देने का माध्यम अलग-अलग है एयर फाइबर में आपको बिना तारों के इंटरनेट मिलता है जबकि फाइबर कनेक्शन में तारों के जरिए आपको इंटरनेट मिलता है नार्मल फाइबर कनेक्शन के मुकाबले एयर फाइबर आपको बेहतर स्पीड दे सकता है Jio Fiber का एक महीने का प्लान 30Mbps की स्पीड के लिए 399 रुपये +GST में मिलता है. एयर फाइबर के 30Mbps वाले प्लान की कीमत 599+ GST है हालांकि एयर फाइबर में आपको 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपका बजट और नीड तय करती है Jio AirFiber में लोड और नेटवर्क कवरेज का डिसएडवांटेज है जबकि नार्मल फाइबर में ऐसी कोई समस्या नहीं है एयर फाइबर में स्पीड लोड के हिसाब से कम हो सकती है