जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है



इस प्लान के साथ आपको 5G इंटरनेट तो मिलेगा ही साथ ही Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा



वैसे Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये है



इस सब्सक्रिप्शन के तहत आपको फूड आर्डर पर ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं



जियो ने 866 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है



इसमें आपको जियो 5G वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G इंटरनेट 90 दिनों तक मिल सकता है



जिन लोगों के पास वेलकम ऑफर नहीं है उन्हें 168GB डेटा का लाभ मिलेगा



इंटरनेट के अलावा, अनलिमिटेड कॉल्स, हर रोज 100 SMS और Jio सिनेमा समेत दूसरे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 84 दिन के लिए मिलेगा



बताते चलें जियो को ISP लाइसेंस मिल चुका है और जल्द कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में शुरू करेगी