भारत में 18 सितंबर को बनाया जाएगा जितिया का पर्व माताएं बच्चों की लंबी उम्र के लिए 24 घंटे तक रखती हैं निर्जला व्रत जितिया व्रत रखने से पहले और पारण में नोनी साग खाने की है परंपरा जितिया में नोनी का साग खाने से होते हैं अनेक फायदे पेट की समस्या से बचने के लिए महिलाएं करती हैं नोनी का सेवन नोनी के दो प्रजातियां होती हैं, एक छोटी और दूसरी गोलगोला नोनी के साग से गर्भवती महिलाओं के स्तन में होती है दूध की वृद्धि चेचक की समस्या भी होती है दूर लीवर को मजबूत बनाने में मदद करता है नोनी का साग ये साग खाने से सूखी खासी में भी मिलता है लाभ