आपसे पूछा जाए कि कोई जॉब आप क्यों कर रहे हैं तो शायद आपका जवाब सैलरी हो



इस बात में कोई शक नहीं है कि लोगों के नौकरी करने के पीछे सैलरी बड़ा फैक्टर है



लोग सैलरी के कारण उपलब्ध विकल्पों में से किसी को चुनते हैं और बाद में नौकरी भी बदलते हैं



हालांकि अब इसमें बदलाव आ रहा है, क्योंकि काम करने की संस्कृति बदल रही है



कोविड के बाद के सालों में लोगों के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है



अब लोग नौकरी करने या बदलने में सैलरी से ज्यादा कुछ अन्य चीजों को महत्व देने लगे हैं



जॉब प्लेटफॉर्म इनडीड की एक ताजी रिपोर्ट में इसे लेकर दिलचस्प बातें सामने आई हैं



रिपोर्ट के अनुसार, 71 फीसदी भारतीय फ्लेक्सिबिलिटी को तरजीह देते हैं



वर्क फ्रॉम होम, काम के घंटे खुद से सेट करने की आजादी भी अहम फैक्टर हैं



अब लोग पैसे कमाने से ज्यादा वर्क-लाइफ बैलेंस को पसंद कर रहे हैं