परिधि शर्मा बेशक अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक वक्त में उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था



परिधि शर्मा ने बेशक टीवी पर 2010 में तेरे मेरे सपने से डेब्यू किया था



लेकिन परिधि को पहचान मिली जी टीवी के शो जोधा अकबर में जोधा की भूमिका निभाकर



परिधि ने इस कैरेक्टर को इतने शानदार तरीके से निभाया कि आज भी लोग उन्हें जोधा ही कहते हैं



इसी शो के दौरान परिधि कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं



खुद परिधि शर्मा ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था



परिधि ने शो के डायरेक्टर संतराम वर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगाया था



एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग के दौरान संतराम वर्मा ने उनका यौन शोषण किया



खबरें तो ये भी आई थीं उस दौरान कि परिधि शो छोड़ रही हैं



हालांकि बाद में परिधि ने शो में लगातार काम किया