जोधा-अकबर में अकबर की मुख्य बेगमात में से एक रुकैया का किरदार निभाने वाली लवीना टंडन को कौन नहीं जानता शो में में उन्हें बहुत जिद्दी और अड़ियल किस्म की बेगम के तौर पर दिखाया गया था लेकिन रुकैया की शानदार एक्टिंग ने ऑडिएन्स का दिल जीत लिया था लोग भले ही इन्हें रुकैया के नाम से जानते हैं लेकिन ये छोटे परदे से बचपन से जुड़ी हुई हैं लवीना टंडन एक्ट्रेस ही नहीं पॉपुलर मॉडल भी हैं लवीना एक बेहतर अदाकारा हैं इसमें कोई शक नही है लेकिन ये एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लवीना फैंस के साथ अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं रुकैया का लुक देख फैंस कहतें हैं ग्लैमर डॉल सादगी में भी बला की खूबसूरत दिखती हैं टीवी जगत की रुकैया बेगम