जोधा अकबर में रुकैया बेगम बन लवीना टंडन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं पर्दे पर ढकी रहने वाली लवीना रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं रुकैया अपनी अदाओं से बिजलियां गिराती नजर आती हैं 10 साल में रुकैया और भी ज्यादा हसीन हो चुकी हैं लवीना ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी तुम बिन जाऊं कहां में उन्हें छोटी खुशी मेहरा के रोल में देखा गया था उसके बाद लवीना ने और कई टीवी शोज में काम किए लवीना के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जोधा अकबर सीरियल लवीना ने कुछ वक्त बाद जोधा अकबर सीरियल छोड़ दिया था उसके बाद उन्हें नागिन जैसे शो में भी देखा गया था