जोधा अकबर टेलीविजन के सुपरहिट शोज में से एक रहा है इसके कुछ किरदार एक्टिंग से दूर हैं, तो कुछ अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जोधा के किरदार में परिधि शर्मा को काफी ज्यादा पसंद किया गया यह किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली और साल 2016 में बेटे को जन्म दिया इसके बाद एक्ट्रेस ने पटियाला बेब्स और चीकू की मम्मी दूर की जैसे कई सीरियल किए अब एक्ट्रेस परिधि शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं अकबर के किरदार से सुपरहिट हुए रजत टोकस इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं एक्टर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए लगातार जुड़े रहते हैं शादी के बाद से ही रजत टोकस अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं रुकैया बेगम के किरदार में नजर आईं लवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इन दिनों एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर खुद को एक्सप्लोर कर ट्रेवलिंग कर रहीं हैं सलीम के रोल में नजर आए रवि भाटिया फिल्मों में आने की तैयारी में हैं हरीश व्यास की फिल्म पचायतन से फिल्मों में रवि भाटिया डेब्यू करने जा रहे हैं