आईपीएल 2024 23 मार्च से शुरू हो सकता है

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है

इससे पहले ही आईपीएल से इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने किनारा कर लिया है

जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रूपय में खरीदा था

इसके बदले में जो रूट ने केवल 10 रन बना कर दिए थे

हालांकि रूट को पिछले आईपीएल में सिर्फ 3 मैच खेलने को मिले थे उसमें भी रूट एक ही इनिंग खेल पाए थे

इस एक इनिंग में ही रूट ने 10 रनों की पारी खेली थी

इसके चलते जो रूट ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है

हालांकि रूट के इस फैसले का राजस्थान रॉयल ने भी स्वागत किया है