एक्टर जॉन अब्राहम को एक्टिंग के अलावा फिटनेस और मस्कुलर बॉडी के लिए भी जाना जाता है

मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन की शुरू से ही एक्शन हीरो वाली छवी रही है



चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं जॉन को कैसे मिली पहचान



जॉन को महेश भट्ट ने अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया



दरअसल महेश भट्ट को अपनी फिल्म जिस्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी



महेश भट्ट को संजय दत्त जैसी पर्सनालिटी की तलाश थी



महेश भट्ट की यह तलाश जॉन पर आकर खत्म हुई



उन्होंने जॉन से कहा कि फिल्म लीक से हटकर है



फिर जॉन अब्राहम ने जिस्म से साल 2003 में डेब्यू किया



पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया