इस्लामिक मुल्क जॉर्डन के क्राउन प्रिंस सऊदी अरब की युवती से विवाह करेंगे. आइए तस्वीरों संग जानते हैं कि कौन बनेंगी उनकी रानी...



ये हैं जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला. ये अगले महीने दूल्हा बनेंगे, जॉर्डन की राजधानी अम्मान में इनकी शादी होगी.



सऊदी अरब की रहने वाली रजवा खालिद बिन मुसैद बिन सैफ बिन अब्दुल्लाज़ीज़ अल सैफ हुसैन की पत्नी बनेंगी.



पिछले साल द रॉयल हाशिमेट कोर्ट ने जॉर्डन के क्राउन प्रिंस की सगाई की घोषणा की थी.



हुसैन की सगाई रियाद में अपनी होने वाली बेगम रजवा खालिद के घर पर हुई थी.



दोनों की सगाई में सिर्फ शाही परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे.



जॉर्डन की क्वीन रानिया अल अब्दुल्ला ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं.



दोनों की शादी अब 1 जून को जॉर्डन में होगी. उस दौरान वे इस्लामिक रीति-रिवाजों से निकाह करेंगे.



इनका निकाह जॉर्डन की राजधानी अम्मान के ज़हरान पैलेस में होगा और रिसेप्शन अल हुसैनिया पैलेस में होगा.



हुसैन के तीन भाई-बहन हैं. जिनमें राजकुमारी इमान की मार्च में शादी हुई, राजकुमारी सलमा और राजकुमार हाशेम.



बता दें कि हुसैन जॉर्डन की सेना के कैप्टन भी हैं.