ग्लोबल ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित हुई नाटू-नाटू सॉन्ग के बनने के पीछे ये थी कहानी, स्लाइड्स के जरिए जानें

Image Source: Instagram

राजामौली जानते थे कि रामचरण और जूनियर एनटीआर तेलुगू इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसर हैं

Image Source: Instagram

अगर दोनों किसी सॉन्ग पर साथ में डांस करें तो दर्शकों को अच्छा लगेगा

Image Source: Instagram

इस आइडिया को राजामौली ने किरावनी से शेयर किया

Image Source: Instagram

उन्होंने कहा कि ऐसा गाना चाहिए जिसमें दोनों के बीच डांस का होड़ हो

किरावनी ने इस गाने के लिए गीतकार चंद्रबोस को चुना

उन्होंने चंद्रबोस से कहा कि ऐसा गाना लिखो जिसे सुन दर्शकों में जोश भर जाए

उन्होंने कहा कि ये ध्यान रखना कि गाने के शब्द 1920 की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमते हुए हो

ऐसे में उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए

Image Source: Instagram

चंद्रबोस से कहा गया कि गाना चाहे जो भी लेकिन 1920 में की घटना के इर्द-गिर्द हो चंद्रबोस के दिमाग में ड्राइविंग करते वक्त हुक लाइन नाटू-नाटू आया

उन्होंने 2-3 मुखड़े तैयार किए और किरवानी से मिले

किरवानी को भी गाने के मुखड़े पसंद आए

वैसे तो 2 दिन में 90 प्रतिशत गाना तैयार था

लेकिन कई बदलाव के बाद इसे बनाने में 19 महीने लग गए