भारत की इस जगह पर हर साल प्रार्थना करने आते हैं इजरायली



यह जगह कोई और नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश का शहर धर्मशाला है



इजरायल के लोग शहर के खास हिस्से धर्मकोट में आते हैं



खासतौर से इजरायली युवा हर साल यहां आते हैं



इजरायल के लोग यहां आकर काफी समय बिताते हैं



यहां एक खबाद हाउस भी है जहां इजरायली लोग करते हैं पाठ-पूजा



इजरायल में आर्मी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा हिमाचल प्रदेश आते हैं



यहां आकर कई दिनों तक शरीर और मन को आराम देते हैं



हालांकि इस बार हमास के हमले के बाद इनके आराम में खलल पड़ गया



जिसके चलते इन लोगों तो वापस इजरायल जाना पड़ा