जूही चावला का जन्म 13 नवंबर साल 1967 को लुधियाना,पंजाब में हुआ था
मुम्बई के फोर्ट कॉनवेंट स्कूल से जूही चावला ने अपनी स्कूलिंग की है
मुम्बई के ही सिंडेनहम कॉलेज से जूही ने ग्रैजुएशन की है
जूही चावला साल1984 में मिस इंडिया की खिताब जित चुकी हैं
जूही चावला ने साल 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से करियर की शुरुआत की है
जूही को पॉपुलैरिटी फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली थी
जूही चावला ने जय मेहता संग साल 1995 में शादी की