जूही चावला एक इंडियन एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं साल 1984 में जूही चावला मिस इंडिया ब्यूटी की विनर भी रह चुकी हैं उनका जन्म 13 नवंबर 1967 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़ तेलुगू तमिल बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है फिल्मों के अलावा जूही चावला साल 1986 में टीवी सीरियल बहादुर शाह जफर में भी काम किया है और वेब सीरिज भी कर चुकी हैं जूही चावला की नेट वर्थ तकरीबन 48 करोड़ रुपए है वो एक फिल्म के लिए 1 करोड़ चार्ज करती हैं जूही चावला आईपीएल में टीम केकेआर की को ओनर भी हैं उनके पास खुद का एक आलीशान मकान भी है जूही चावला के पास जगुआर एक्सएलजे और ऑडी क्यू 7 जैसी लग्जरियस कार भी है