जूही चावला ने अपनी लाइफ के कुछ किस्से बताते हुए एक इंट्रेस्टिंग वाक्या शेयर किया

ये किस्सा एक्टर आमिर खान के साथ जुड़ा हुआ है

जूही और आमिर लोगों की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शामिल रहे हैं

एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्हें सबसे सस्ता गिफ्ट आमिर खान से मिला था

मौका था अभिनेत्री का बर्थडे, जब आमिर का उन्हें कॉल आया

एक्टर ने जूही के घर आकर उन्हें बर्थडे विश किया

इसके बाद अपने जेब से एक छोटी चॉकलेट निकालकर गिफ्ट में दी

जूही आगे शेयर करते हुए बताती हैं कि आमिर प्रैंक बहुत करते थे

बता दें कि आमिर-जूही ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है

जूही बोलीं कि आमिर और अजय देवगन फिल्म इश्क के सेट पर खूब प्रैंक करते थे