90 के दशक की बबली एक्ट्रेस जूही चावला के लुक में पहले से अब बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है जूही चावला पहले तो खूबसूरत थी हीं, लेकिन अभी भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं हुई है जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था 1984 में जूही चावला मिस इंडिया बनी थीं 1984 में एक्ट्रेस ने मिस युनिवर्स बेस्ट कॉस्टूम का खिताब भी अपने नाम किया था जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है जूही IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन हैं जूही ने सिडनहम कॉलेज मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है हिंदी के अलावा जूही ने बंगाली, पंजाबी, मलयालम,तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है जूही ने ‘हश हश’ से ओटीटी डेब्यू किया है