सचिन श्रॉफ जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें क्यों टूटी थी उनकी जूही परमार संग शादी सचिन और जूही की मुलाकात शो के सेट पर हुई थी पांच महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली 2009 में सचिन और जूही शादी के बंधन में बंधे 2013 में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया हर किसी के जेहन में एक ही सवाल रहता है कि सचिन और जूही के बीच बेशुमार प्यार था तो रिश्ता क्यों टूटा शादी टूटने के बाद जूही ने कहा सचिन को भूलने की आदत है और बेहद गुस्सैल हैं वहीं सचिन ने कहा था कि वो बिना प्यारवाली शादी में थे जूही से मैं प्यार करता था लेकिन उनकी तरफ से ऐसा कुछ नहीं था जूही भी उसके बाद चुप नहीं रहीं और ओपन लेटर लिखकर दिल की सारी भड़ास निकाल दी थी कई लोगों ने जूही और सचिन के रिश्ता टूटने की वजह एक्ट्रेस का गुस्सा बताया था जूही ने खुद इंटरव्यू में स्वीकार भी किया कि वो सचिन से प्यार नहीं करती थं, उन्हें लगा कि शादी के बाद प्यार हो जाएगा