आरआरआर मूवी के स्टार्स एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं आखिर कितने पढ़े लिखे हैं आरआरआर फिल्म के राम चरण से लेकर ये स्टार्स? जूनियर एनटीआर ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है राम चरण ने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की आलिया भट्ट ने मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से 10वीं तक ही शिक्षा हासिल की है अजय देवगन ने मुंबई के ही मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी रेमंड स्टीवेंसन ने ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल से ग्रेजुएशन किया है श्रेया सरन ने दिल्ली से साहित्य में ग्रेजुएशन किया है ओलिविया मॉरिस ने अभिनय में बीए ऑनर्स किया है रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से राजामौली ने डिग्री हासिल की