वैज्ञानिक सौर मंडल की शोध करते रहते हैं

इस कड़ी में उन्हें एक ऐसा उपग्रह मिला है जहां पानी का भंडार मौजूद है

बृहस्पति के यूरोपा चांद की सतह पर पानी की खोज हुई है

यूरोपा बृहस्पति का चौथा सबसे बड़ा उपग्रह है

यूरोपा उपग्रह की सतह बर्फ से ढकी हुई है

नासा का कहना है कि ये 60 से 150 किमी गहरे समुद्र से ढका हुआ है

इस पर बहुत उंचें पानी के फव्वारे नजर आ रहे हैं

इनकी उंचाई सौ किमी तक आंकी गई हैं

माना जाता है कि यहां पृथ्वी से भी अधिक जल हो सकता है

इस उपग्रह पर जाने का मिशन तैयार हो रहा है