वृषभ राशि और तुला राशि के लोग ज्येष्ठ अमावस्या पर तेल से शनि देव का अभिषेक करें, नौकरी में उन्नति के लिए जल का कलश दान करें.

19 मई 2023 को ज्येष्ठ अमावस्या है. इस दिन शनि जयंती और वट सावित्री व्रत का संयोग भी बन रहा है. इस दिन शनि देव की पूजा उत्तम है.

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 18 मई 2023 को शाम 09.42 से 19 मई 2023 को रात 09.22 तक रहेगी.

ज्येष्ठ अमावस्या पर गजकेसरी, शोभन और शश योग का संयोग बनेगा. जो सभी 12 राशियों के लिए लाभदायक साबित होने वाला है.

ज्येष्ठ अमावस्या पर मेष और वृश्चिक राशि वाले गंगाजल से स्नान कर सुंदरकांड का पाठ करें. इससे धन की समस्या का समाधान होगा.

ज्येष्ठ अमावस्या पर मिथुन और कन्या राशि वाले हरे मूंग की दाल का दान करें. ये सप्तधान में से एक है, इससे शनि देव की कृपा बरसती है.

मकर और कुंभ राशि के ज्येष्ठ अमावस्या पर काले तिल और काले कपड़े जूते-चप्पल का दान करें. इससे शनि की महादशा में कमी आएगी.

कर्क राशि वाले ज्येष्ठ अमावस्या पर जल में तिल, सफेद फूल डालकर तर्पण करें, इससे पितर दोष शांत होगा.

सिंह राशि के लोग ज्येष्ठ अमावस्या पर सूर्य देव को अर्घ्य दें और सूर्य अष्टकम का पाठ करना चाहिए. इससे बल-बुद्धि में वृद्धि होती है.

सुखी गृहस्थ जीवन के लिए मीन और धनु राशि वालों को ज्येष्ठ अमावस्या पर पीपल में जल अर्पित करें.