केएल राहुल और अथिया शेट्टी की अलग-अलग नेटवर्थ के बारे में तो हर किसी को पता है

इन स्लाइड्स के जरिए जानें कि शादी के बाद राहुल और अथिया कि कंबाइंड नेटवर्थ क्या होगी?

रिपोर्ट कि मानें तो केएल राहुल और अथिया करीब चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

2014 में केएल राहुल ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया था

Image Source: Instagram

सलाना केएल राहुल 30 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं

Image Source: Instagram

अथिया ने 2015 में बॉलीवुड में हीरो फिल्म से डेब्यू किया था

Image Source: Instagram

अपने करियर में अथिया ने सिर्फ 4 फिल्मों में ही काम किया है

केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं

साथ ही IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स के भी कप्तान हैं

केएल राहुल की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर है, इंडियन करेंसी के अनुसार उनकी नेटवर्थ 81 करोड़ है

केएल राहुल क नाम 20 सबसे अमीर इंडियन क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल है

Image Source: Instagram

एक फिल्म में तो अथिया मेहमान कलाकार के तौर पर ही नजर आई थीं

अथिया की नेटवर्थ की बात करें तो वो 29 करोड़ रुपए है यानि 4 मिलियन डॉलर है

अथिया हर महीने 80 लाख और सलाना 10 करोड़ की कमाई करती हैं

रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म के लिए अथिया 3 से 4 करोड़ चार्ज करती हैं

केएल राहुल और अथिया की शादी के बाद कंबाइंड नेटवर्थ 110 करोड़ के करीब होगी