राज किरण अपने समय में बॉलावुड के सुपरस्टार में से एक थें उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दिया हैं वो रोमांटिक फिल्मों से लेकर हॉरर फिल्मों तक में काम किया था लेकिन 90 के दशक के अंत तक उनका करियर लगभग खत्म हो गया था करियर में गिरावट आने के बाद राज किरण डिप्रेशन में चले गए थे एक दिन फिर वो अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए कहा जाता है कि वो कई सालों से अमेरिका में रह रहे है हालांकि उनकी बेटी ने इस खबरों को नकार दिया था उनका परिवार सालों से न्यूयॉर्क पुलिस और निजी जासूसों से तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी हैं