कबीर, सूरदास, तुलसीदास, कौन थे इनके गुरु? कबीर 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे संत कबीर दास के गुरु रामानंद थे रामानंद का जन्म 1299 ई. में प्रयाग में हुआ था वल्लभ संप्रदाय की मान्यता के अनुसार सूरदास के गुरु श्री वल्लभाचार्य थे माना जाता है कि सूरदास अपने गुरु से सिर्फ 10 दिन छोटे थे सूरदास हिंदी के भक्तिकाल के महान कवि थे तुलसीदास को महर्षि वाल्मीकि का अवतार माना जाता है तुलसीदास के गुरु का नाम नरहरिदास था नरहरिदास हिंदी साहित्य की भक्ति परंपरा में ब्रजभाषा के कवि थे