फरनाज शेट्टी टीवी की हायर एजुकेशन लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं
फरनाज का जन्म 16 September 1991 को मुंबई में हुआ था
उनका पालन-पोषण एक मराठी परिवार में हुआ है
फरनाज ने अपनी स्कूलिंग पढ़ाई सेंट जोसेफ हाई स्कूल, जुहू, मुंबई में की है
उन्होंने उच्च शिक्षा में ग्रेजुएशन किया हैं
मुंबई के ही मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया हैं
फरनाज अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी
उन्होंने साल 2013 में सीरियल दिल की नजर से खूबसूरत से की
फरनाज ने अपना फिल्मी करियर का शुरुआत साल 2019 में फिल्म Battalion 609 से किया था
इसके अलावा एक्ट्रेस रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं