कैलाश खेर की आवाज में वो जादू है, जिसे लोग बार-बार सुनना चाहते हैं

लेकिन, हर आर्टिस्ट की जिंदगी में उसके स्ट्रगल की एक अलग ही कहानी होती है

इसी तरह कैलाश खेर की जिंदगी में वो दौर आया, जब वह पूरी तरह से टूट गए थे

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कैलाश खेर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

अपने किसी भी काम या कारोबार के न चलने की वजह से एक समय पर कैलाश खेर ने जिंदगी से हार मान ली थी

कैलाश खेर ने अपने शुरुआती दिनों में एक्सपोर्ट बिजनेस का काम शुरू किया था, जो सही से नहीं चल पाया

इसके बाद पंडित बनने के लिए ऋषिकेश चले गए, लेकिन कैलाश खेर को वह भी रास नहीं आया

हर तरफ से मिल रही नाकामयाबी से तंग आकर कैलाश खेर ने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की

लेकिन, तभी एक आदमी ने उन्हें देखा और कैलाश खैर को बचाकर निकाल लाया

सुसाइड की कोशिश करने पर उस व्यक्ति ने कैलाश खेर को थप्पड़ भी मारा था और लाइफ का कॉन्सेप्ट समझाया था

आज कैलाश खेर अपनी सफलता के शिखर पर हैं और अपनी आवाज से सभी का दिल जीत रहे हैं