काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है काजल- गौतम किचलू पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं आखिर काजल ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है काजल अग्रवाल ने अपने बेटे का नाम Neil Kitchlu रखा है काजल- गौतम किचलू ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी की थी दोनों ने इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसमें सिर्फ परिवारवाले और करीबी लोग शामिल हुए थे काजल- गौतम के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलती है ये कपल अपने फैंस को कपल गोल्स देते हैं बेटे के जन्म के बाद काजल बेहद खुशा है गौतम भी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत शुरु कर चुके हैं