'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन के लिए काजल पिसल ने ऑडिशन दिया था हालांकि, काजल पिसल ने बताया कि ऑडिशन के बाद किसी का कॉल बैक ही नहीं आया काजल को दयाबेन के रोल के लिए फाइनल नहीं किया गया है बता दें कि काजल ने अगस्त के महीने में मैंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था अब काजल खुद के लिए नया प्रोजेक्ट ढूंढ रही हैं काजल पिसल को आखिरी बार शो 'सिर्फ तुम' में देखा गया था काजल 'कुछ इस तरह', 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'उड़ान' में भी नजर आ चुकी हैं सीरियल्स के अलावा काजल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ चुकी हैं काजल पिसल टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं काजल पिसल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं