भाद्रपद माह में कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल कजरी तीज 2 सितंबर 2023 को है.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 01 सितंबर रात 11.50 से 2 सितंबर 2023 को रात 08.49 तक रहेगी.

कजरी तीज के दिन सुबह 07.57 से सुबह 09.31 और रात 09.45 से रात 11.12 तक पूजा का मुहूर्त है.

कजरी तीज में सुहागिनें शिव, पार्वती और नीमड़ी माता की पूजा कर पति की दीर्धायु की कामना करती हैं.

इस दिन स्त्रियां शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं

कजरी तीज की पूजा में सत्तू जरुर शामिल किया जाता है, इसे सातूड़ी तीज भी कहते हैं. इस दिन सत्तू का दान करें.

कजरी तीज में नीमड़ी माता की पूजा संतान के लिए की जाती है. कहते हैं इससे संतान पर संकट नहीं आता.

पति की तरक्की के लिए कजरी तीज की शाम शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक लगाएं, इससे लाभ मिलेगा.