90 के दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं काजोल अजय देवगन ने खास अंदाज में किया काजोल को बर्थ डे विश काजोल की पूरी 'टीम के' ने उनका प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया अजय ने रात ठीक 12 बजे इंस्टाग्राम पर यह खूबसूरत वीडियो शेयर किया अजय ने लिखा- 'जब वह फोन करती हैं, तो मैं उठाने से कभी नहीं चूकता हूं. जन्मदिन मुबारक हो प्यारी काजोल' 16 साल की उम्र में काजोल ने फिल्म 'बेखुदी' से डेब्यू किया काजोल ने 'बाजीगर', 'फना' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं कॉमेडी, रोमांटिक, सीरियस, विलेन हर तरह के रोल निभाए काजोल अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा के काफी क्लोज हैं उनका हर अंदाज फैंस को पसंद है काजोल के इंस्टाग्राम पर 12.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं