उनके करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रही है
27 साल रिलीज के बाद एक बार फिर से इस फिल्म को रिलीज किया गया था
इधर कई सालों से पुराने फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन जोर शोर से चला है
कजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान रीमेक फिल्मों पर कई बात शेयर की
कजोल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसे पुराने फिल्मों का रीमेक बनाना चाहिए
मैजिक सिर्फ एक बार होता है न की बार-बार
अगर इन फिल्मों के दूबारा रीमेक बनता है तो सिर्फ लोगों को निराश करेगी
वहीं कजोल इन दिनों अपनी नई फिल्म के वजह से सुर्खियों में बनी हुई है
कजोल काम के साथ-साथ लुक को लेकर भी चर्चा में रहती है