काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है कपल ने कई मौके पर एक दूसरे को काम के मामले में सपोर्ट किया है हाल ही में काजोल ने एक मीडिया ऐजेंसी से बातचीत में पति अजय को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया काजोल ने पति अजय देवगन संग अपने एक्सपीरियंस को अमेजिंग बताते हुए कहा कि अजय देवगन उन बेस्ट डायरेक्टर में से एक हैं जिनके साथ उन्हें काम करने का सौभाग्य मिला है बता दें कि अजय देवगन की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'यू मी और हम' थी काजोल ने कहा वो अजय से उन्हें निर्देशित करने के लिए कहती रहती हैं एक्ट्रेस कहती हैं शायद उनके पति परफेक्ट स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि अजय की कौन सी फिल्म उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है जिसपर काजोल ने कंपनी, भगत सिंह और जख्म का नाम बताते हुए कहा मैने अजय के बहुत से काम देखे हैं लेकिन अजय ने मेंरी बहुत सी फिल्में नहीं देखी हैं