अक्सर आपने काला पानी की सजा के बारे में सुना होगा

कालापानी की जेल के नाम से ही कैदी कांपने लगते थे

आज जानते हैं कि काला पानी की सजा कब और कैसे शुरू हुई?

कालापानी जेल को ब्रिटिश सरकार ने बनवाया था

इसे सेलुलर जेल के नाम से भी जाना जाता है

यह अंडमान और निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में है

इस जेल की नींव 1897 ईस्वी में रखी गई थी

लगभग 9 साल बाद सन 1906 में यह बनकर तैयार हो गई

अंग्रेज इस जेल में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को रखते थे

यह जेल अंग्रेजों के स्वतंत्रता सैनानियों पर किए गए अत्याचारों की गवाह रही है