नदियों के सभी लोगों का जीवन निर्भर करता है ये लोगों को पीने का पानी पहुंचाती हैं मगर एक नदी दो देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है इस नदी का नाम है महाकाली या काली नदी इसे शारदा नदी के नाम से भी जाना जाता है यह नदी भारत और नेपाल के बाॅर्डर की तरह काम करती है काली नदी भारत से नेपाल की पश्चिम सीमा को अलग करती है यह उत्तराखंड राज्य से होकर बहती है इस नदी की लंबाई 350 किलोमीटर है इस सीमा को लेकर दोनों देशों में विवाद होता रहता है