ग्रंथों के अनुसार चारों युगों में कलियुग में सबसे ज्यादा पाप होगा. हित के लिए भाई-भाई की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करेगा.

धर्म का अपमान होगा और इसे हथियार बनाकर लोग अपने मनसूबे पूरे करने की फिराक में रहेंगे.

प्रेम का जैसे अंत सा हो जाएगा हर कोई मतलब के लिए एक दुसरो के साथ रहेगा. विवाह सिर्फ एक समझौता हो जाएगा.

कलियुग में मनुष्य की आयु घटती जाएगी. कम उम्र में ही बीमारियां बाल सफेद होने लगेंगे

सत्ता पर बैठा व्यक्ति मन में कुछ और कर्म से कुछ और करेगा. इससे लोगों का शोषण होगा.

कपटी, चालक, झूठे लोगों को संसार में पूजा जाएगा. इन्हें विद्वान् की उपमा दी जाएगी. सभ्य लोग परेशान रहेंगे.

मनुष्यों की गलती से पर्यावरण को नुकसान होगा. अनिश्चित समय पर बारिश होगी, बाढ़-सूखे की संभावनाएं बढ़ जाएगी.

मानव जाति की गलती के कारण ऐसी बीमारी फैलेगी जो करोंड़ों लोगों की जान ले लेगी. अंत में अपने भी साथ छोड़ देंगे.