सुपरस्टार प्रभास की बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ उनके बॉडी डबल की भी चांदी हो गई है रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के बॉडी डबल की फीस एक दिन के लिए 30 लाख रुपए है प्रभास के बॉडी डबल उनके लिए मुश्किल एक्शन सीन्स करते हैं इसकी वजह से मेकर्स उन्हें लंबी डेट्स के साथ कई दिनों तक के लिए रिजर्व रखते हैं इससे उनकी फीस 9 से 10 करोड़ रुपए एक प्रोजेक्ट तक हो चुकी है बॉडी डबल ने प्रभास की फिल्म बाहुबली से लेकर सालार तक में कई एक्शन सीन किए हैं अब फल्म कल्कि 2898 एडी में भी प्रभास के बॉडी डबल ने क्रूशियल काम किया है प्रभास के बॉडी डबल का नाम किरण राज है किरण राज एक पेशेवर बॉडी बिल्डर और एथलीट हैं उन्होंने कई फिल्मों में बॉडी डबल का काम किया है