सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को कल्कि जयंती मनाई जाती है.

यह विष्णुजी का दसवां अवतार है, जिसका जन्म कलयुग के अंत में होगा.

इस साल कल्कि जयंती मंगलवार 22 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी.

आइये जानते हैं श्रीहरि के अंतिम कल्कि अवतार से जुड़ी रोचक बातें.

कलयुग में जब बुराई चरम पर होगी तब कल्कि अवतार में विष्णुजी धर्म को स्थापित करने के लिए आएंगे.

कल्कि अवतार विष्णुजी का काल रूप होगा, जिसमें वे हाथ में तलवार लेकर दुष्कर्मों के विरुद्ध लड़ाई करेंगे.

देवदत्त नामक घोड़े पर सवार होकर कल्कि रूप में भगवान पापियों का विनाश कर पुन: धर्म की स्थापना करेंगे.

कल्कि भगवान विष्णु का ऐसा अवतार है, जिसकी पूजा उनके
जन्म से पहले ही की जाती है.


कल्कि अवतार के आविर्भाव के समय बहुत से चमत्कार होंगे और इसके बाद एक नए सतयुग का प्रारम्भ होगा.