साउथ स्टार कमल हासन अब इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं उनकी फिल्म इंडियन 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है टीजर की शुरुआत फोन की रिंग से होती है फोन पर कमल हासन होते हैं, वो कहते हैं जहां पर अन्याय होगा, वहां पर मैं जरुर आउंगा हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी टीजर में एक गाना कमबैक इंडियन इसे और भी दमदार बनाता है टीजर में कमल हासन के अलावा रकुल प्रिंत सिंह भी दिखाई दीं साथ ही एक्टर सिद्धार्थ और ब्रह्मानंदम भी नजर आ रहे हैं