कामिका एकादशी का व्रत आज यानि 13 जुलाई को रखा गया है.



इस व्रत में विष्णु जी पूजा की जाती है.



ये व्रत एकादशी से लेकर द्वादशी के सूर्योदय तक रखा जाता है.



एकादशी के व्रत को खोलने को व्रत पारण कहते हैं.



14 जुलाई को सुबह 05:32 से 08:12 मिनट के बीच आप व्रत का पारण कर सकते हैं.



द्वादशी के दिन सुबह सूर्य जल चढ़ाए.



विष्णु जी पूजा करें, भोग लगाएं और दान जरुर करें.



व्रत खोल के लिए अन्न या नमक का सेवन ना करें.



व्रत का पारण विधि विधान के साथ करें, तभी व्रत का उचित फल प्राप्त होता है.