कंगना रनौत बुआ बन चुकी हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने जानकारी दी है

कंगना की भाभी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है

सालों बात रनौत परिवार में खुशियां आई हैं

बेबी को गोद में लिए बुआ बनी कंगना खुशी से फूले नहीं समा रही हैं

इतना ही नहीं इस खास मौके कंगना इमोशनल होती हुई भी नजर आईं

कंगना ने लिखा- सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है

पोस्ट में कंगना रनौत ने अपने भतीजे के नाम को भी रिवील किया है

कंगना ने बताया कि उनके भतीजे का नाम अक्ष्वथामा रनौत है

कंगना के फैंस उन्हें बुआ बनने पर बधाई दे रहे हैं

आखिरी बार कंगना को चंद्रमुखी 2 में देखा गया था