कंगना रनौत बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं
कंगना रनौत अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस का राज शेयर किया है
कंगना अपने दिन की शुरुआत एक गिलास पानी के साथ करती हैं इसके बाद वो एक कप कड़क चाय पीती हैं
वो चाय के एसिडिक गुण को बैलेंस करने के लिए भीगे बादाम और किशमिश साथ में खाती हैं
वो अगर शूट पर होती हैं तो नारियल पानी के साथ स्नैक्स भी लेती हैं
लेकिन अगर घर पर हैं तो सिर्फ नारियल पानी पीती हैं
इसके अलावा कंगना फ्रेश नींबू पानी या बटर मिल्क भी ऑप्शन में रखती हैं
वो लौकी का जूस नमक,नींबू और पुदीना डालकर पीती हैं
कंगना दोपहर के खाने में ज्यादातर सब्जी, दाल और चावल खाती हैं
रात के खाने में कंगना को दही चावल काफी पसंद हैं