कंगना रनौत पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा के दिन उनकी फोटो निशांत पिट्टी संग वायरल हुई जिस पर कंगना ने सोशल मीडिया पर निराशा जताई है कंगना ने कहा कि मीडिया से विनती है कि गलत खबर न फैलाएं आगे कहा कि निशांत पिट्टी अपनी शादी में खुश हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं उन्होंने ये भी कहा कि सही समय पर बता दिया जायेगा कंगना ने ये भी कहा कि किसी यंग महिला का हर नए शख्स से नाम जोड़ना सही नहीं है जब उसने सिर्फ किसी के साथ फोटो ही खिंचवाई हो इससे पहले कंगना का नाम उनके हेयरस्टाइलिस्ट संग भी जुड़ चुका है