कंगना रनौत की पिछले कईं फिल्मों फ्लॉप ही रही हैं हाल ही में रिलीज हुई तेजस का कलेक्शन बिलकुल खराब रहा 70 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 13 दिनों में 6 करोड़ ही कमाई पाई कईं थिएटर्स में तो तेजस की एक भी टिकट नहीं बिकी सैटेलाइट और स्ट्रीमिंग राइट्स फिल्म के कुछ 17 करोड़ में बिके the lallantop के मुताबिक प्रोडूसर्स को फिल्म से 50.66 करोड़ का लॉस हुआ है वहीं 80 करोड़ के बजट में बनी धाकड़ का कलेक्शन सिर्फ 3.17 करोड़ था जिससे प्रोडूसर्स को 78.72 करोड़ का नुकसान हुआ तेजस और धाकड़ से प्रोड्यूसर्स को कुल 129.38 करोड़ का नुकसान हुआ है कंगना की पंगा और थलैवी ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था