कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे बेबाक हसीना हैं

पूरा बी-टाउन उनकी एक दहाड़ से थर्र-थर्र कांपता है

कंगना में ये रुबाब बचपन से ही था 3 साल की कंगना अपने पेरेंट्स को ये कहकर चुप करा देती थी

कि मुझसे ढंग से पेश आओ बड़ी होकर मैं बहुत फेमस हो जाऊंगी

कंगना की मॉम एक हाउस मेकर रही हैं पिता बिजनेसमैन रहे, कंगना दादाजी पर गईं

कंगना के दादा जी ब्रह्म चंद रनौत एक आइएएस अधिकारी थे

कंगना अपने दादा जी के काफी करीब थीं ऐसे में उन्हीं के गुण कंगना रनौत पर ज्यादा आए

14 दिसंबर साल 2020 में कंगना के दादाजी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया था

बता दें, कंगना ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया 15 साल की उम्र में कंगना का जिगरा इतना था कि

बिना दुनिया की सोचे अपना करियर बनाने के लिए घर की दहलीज से पांव बाहर रख दिया था और खूब ठोकरें भी खाई थीं

लेकिन आज कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन कहलाती हैं