करण जोहर का बेहद चर्चित शो कॉफी विद करण 8 शुरू होने वाला है

शो की गेस्ट लिस्ट जानने के लिए फैंस बेहद एक्ससाइटेड हैं

ऐसे में शो में बॉलीवुड की क्वीन कंगना की एंट्री हो सकती है

कंगना पहले भी 2 बार शो में बतौर गेस्ट आ चुकी हैं

शो में करण जोहर को लेकर उनके कमेंट्स काफी वायरल हुए थे

सोशल मीडिया पर भी कंगना अक्सर करण जौहर के खिलाफ बोलती नजर आती हैं

ऐसे में कंगना को शो में दोबारा देखना काफी दिलचस्प होगा

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में कार्तिक आर्यन के आने के भी बहुत चांसेस हैं

काफी टाइम से करण और कार्तिक के झगड़े की खबरें आ रही हैं

ऐसे में कार्तिक-करण शो में उस बारे में भी बात करते नजर आ सकते हैं