कंगना रनौत को हाल ही में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में देखा गया कंगना का साड़ी लुक वहां काफी वायरल हुआ लेकिन उधर से ही कंगना की डेटिंग की खबरें भी उड़ने लगीं कंगना की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ये फोटो खूब वायरल हो रही है फोटो में कंगना के साथ ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी नजर आ रहे हैं दोनों की इसके साथ साथ एक और फोटो वायरल हो रही है इस फोटो में कंगना ग्रीन सूट और शॉल में निशांत के साथ खड़ी हैं फोटोज को देख कर लोग कह रहे हैं कि शायद कंगना-निशांत डेट कर रहे हैं कईं का कहना है कि निशांत प्रोड्यूसर हैं और कंगना के दोस्त भी कंगना ने हालांकि अभी तक इन बातों की कोई पुष्टि नहीं की है