दिल्ली में लड़की पर हुए एसिड अटैक के बाद कंगना रनौत का दिल कांप उठा है



एक्ट्रेस को अपनी बहन के साथ हुई एक दर्दनाक घटना याद आ गई है



कंगना ने अपने उन दिनों को याद किया जब उनकी बहन रंगोली के ऊपर एडिस अटैक हुआ था



साथ ही कंगना ने फैंस को इस हादसे के बाद अपने डर के बारे में भी बताया



कंगना बोलीं जब भी कोई अजनबी पास से गुजरता था तो वह अपना चेहरा ढक लेती थीं



उन्होंने बताया कि हम एक परिवार के रूप में पूरी तरह से टूट गए थे



रंगोली अब शादीशुदा हैं और उनका पांच साल का बेटा पृथ्वीराज है



वह अक्सर फिल्म कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस के साथ जाती हैं



हमले के समय वह 21 वर्ष की थी और थर्ड डिग्री बर्न की शिकार हुई थी



कंगना ने खुलासा किया था कि रंगोली का आधा चेहरा जल गया था